Suresh Raina smashes 104 runs off 46 balls in local T20 Tournament| वनइंडिया हिंदी

2021-02-21 1,332

Chennai Super Kings star Suresh Raina looks to have regained his touch ahead of IPL 2021. The former Indian all-rounder scored a quickfire ton for the Nijhawan Warriors in a T20 fixture against the Titans Zx team. The Nijhawan Warriors received a 230-run target in a game at Gurugam. Prashant Bhandari opened the innings for his team and scored 65 runs off just 27 balls before wicket-keeper Ankush Nijhawan departed to the pavilion after aggregating 17 runs. Suresh Raina came out to bat at number three and destroyed the opposition bowlers. He completed his half-ton in 19 balls before touching the 100-run mark off just 46 deliveries.

आईपीएल से पहले सुरेश रैना फॉर्म में लौट आए हैं. सुरेश रैना ने एक टी20 मैच में शतकीय पारी खेली है. जी हाँ, चेन्नई सुपर किंग्स के इस स्टार बल्लेबाज ने महज 46 गेंदों का सामना करते हुए 104 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी में 11 चौके और 7 छक्के लगाए. यह मुकाबला निझावान वॉरियर्स और टाइटंस जेडएक्स टीम के बीच खेला गया था. रैना वॉरियर्स की तरफ से इस मैच में खेलने उतरे थे. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टाइटन्स ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए. टारगेट का पीछा करने उतरे वॉरियर्स ने रैना की पारी के दम पर 19.5 ओवर में 3 विकेट खोकर ही जीत हासिल कर ली. रैना इस मैच में शुरू से ही रंग में नजर आए और 19 गेंदों ही अपनी फिफ्टी पूरी कर ली.

#SureshRaina #IPL2021 #CSK